राहुल ने जेईई परीक्षा में सफलता पर मनरेगा श्रमिक के बेटे को बधाई दी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक मनरेगा श्रमिक के बेटे को जेईई की मुख्य परीक्षा में सफल होने पर बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-28 16:31 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक मनरेगा श्रमिक के बेटे को जेईई की मुख्य परीक्षा में सफल होने पर बधाई दी।
राहुल ने एक समाचार रिपोर्ट के साथ ट्वीट किया, "राजस्थान के जनजातीय गांव भीलन के एक बेटे ने जेईई मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है। सफलता के लिए आपको बधाई।"
राजस्थान के आदिवासी गांव भीलन के MNREGA मजदूर के पुत्र लेखराज ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल की है। आपकी इस कामयाबी पर दिल से बहुत बहुत बधाई ।https://t.co/Utqs2cJH2x
18 साल के लेखराज भील अपने जनजातीय गांव के पहले विद्यार्थी हैं, जिन्होंने यह परीक्षा पास की है।