राहुल ने आँध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रेड्डी को दी बधाई

राहुल गाँधी ने आँध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जगन मोहन रेड्डी को बधाई दी;

Update: 2019-05-30 13:32 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आँध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जगन मोहन रेड्डी को बधाई दी है।

रेड्डी को गुरुवार दोपहर 12.24 बजे विजयवाड़ा के गाँधी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्टेडियम में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। 

गाँधी ने एक ट्वीट में लिखा “आँध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर जगन रेड्डी को बधाई। मैं उन्हें, मंत्रियों की उनकी नयी टीम तथा राज्य के लोगों को बधाई देता हूँ।”

Congratulations to Jagan Reddyji on being sworn in as the CM of Andhra Pradesh.

My best wishes to him, his new team of ministers and to all the people of the state.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 30, 2019

रेड्डी आँध्र प्रदेश के विभाजन के बाद राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री हैं। उनकी पार्टी ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में 175 में से 151 सीट जीत कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है।

Full View

Tags:    

Similar News