कांग्रेस की अगुवाई के लिए राहुल पूरी तरह से योग्य: प्रणब

प्रणब मुखर्जी ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर चल रहे बहस के परिप्रेक्ष्य में आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष पार्टी की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं;

Update: 2017-10-17 12:16 GMT

नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर चल रहे बहस के परिप्रेक्ष्य में आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष पार्टी की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं।

 मुखर्जी ने एनडीटीवी को दिये एक साक्षात्कार में कहा, “ गांधी में बदलाव, सामजंस्य और समायोजन को अपनाने की पूरी क्षमता है। ” उन्होंने इंदिरा गांधी के ऊंचाइयों को छूने और संयुक्त राष्ट्र में निशस्त्रीकरण को लेकर अग्रणी भूमिका के निर्वहन के जरिये राजीव गांधी के तीसरे विश्व नेता बनने का उदाहरण देते हुये कहा कि ये ऐसी स्थितियां हैं जिसके जरिये एक नेता आगे बढ़ता है।

” कांग्रेस के भीतर नेताओं के चयन के संबंध में ‘आंतरिक लोकतंत्र के न होने पर पार्टी की आलोचना के संदर्भ में मुखर्जी ने कहा कि नेता चयन को लेकर प्रत्येक पार्टी की अपनी व्यवस्था है, इसलिये यह पार्टी का अंदरुनी मामला है कि उसका अध्यक्ष कैसे चुना जायेगा।

साक्षात्कार के दौरान मुखर्जी ने गांधी के वर्ष 2004 में देश के प्रधानमंत्री पद के लिए डॉ. मनमोहन सिंह का चयन करने संबंधी निर्णय का भी समर्थन किया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कुछ दिनों पहले संकेत दिये थे कि गांधी शीघ्र ही पार्टी की अगुवाई करेंगे।
 

Tags:    

Similar News