राहुल, आज़ाद ने जोगी के निधन पर जताया गहरा शोक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा राज्य सभा मे विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है;

Update: 2020-05-30 07:13 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा राज्य सभा मे विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

श्री गांधी ने अपने शोक संदेश में कहा, “ छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और पूर्व संसदविद अजित जोगी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। संकट की घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों, उनके मित्रो तथा उनके चाहने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

श्री आज़ाद ने कहा, “ श्री अजित जोगी के निधन से बहुत दुखी हूं। वह एक काबिल नौकरशाह थे जो बाद में राजनीति में आये। उन्हें हमेशा गरीबो, कमजोरों और आदिवासियों के मसीहा के तौर पर याद किया जाएगा।”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने श्री जोगी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभु से उन्हें यह दुख सहन करने और श्री जोगी की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

Full View

Tags:    

Similar News