रहीशजादे शराब पार्टी करते पकड़े, सभी लड़के लड़की लड़की संभ्रांत परिवार के

आरोपियों ने पुलिस पर दबाव बनाने की भी कोशिश की। एक युवक ने खुद को रिटायर्ड एएसपी राजेश तिवारी का बेटा बताया। उसने पुलिस को प्राइवेट प्लेस पर चल रही पार्टी में दखल नहीं देने की बात कही। लेकिन, पुलिस के सख्त रुख देखकर;

Update: 2022-12-28 05:10 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
जबलपुर: मध्यप्रदेश की संस्कार धानी जबलपुर में इज्जतदार परिवारों के कई साहब जादे व साहब जादी शराब पार्टी के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने भसीन आर्केड के सामने स्थित रितिक अपार्टमेंट में चल रही शराब पार्टी में दबिश दी। दबिश के दौरान 13 युवक-युवतियों को पकड़ा गया। इनमें टॉप बिजनेसमैन, सीनियर डॉक्टर्स, सीनियर पुलिस अफसर और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले सीनियर लाॅयर्स के बेटे-बेटियां शामिल हैं। अपार्टमेंट में फ्लैट के एक रूम को बार का लुक दिया गया था। पुलिस ने मंगलवार तड़के 3 बजे जब रेड की, तो सभी नशे में धुत मिले। 
 
पकड़े गए आरोपियों में राजेंद्र सिंह राजपूत (ग्रेजुएट), कनिष्क मदान (ग्रेजुएट) फोटोग्राफी का काम है, अनुज गोस्वामी (LLB) निवासी शांति नगर दमोह नाका, रोहित खरे (LLB) निवासी एकता बिहार, राहुल खरे (LLB), अवनीश खत्री (LLB), अर्पित अग्रवाल (LLB), शोभित आसीन (LLB) का छात्र, राहुल तिवारी (BE) पिता रिटायर्ड एएसपी, अक्षत कुमार बीकॉम पिता व्यापारी, शोभित आनंद बीकॉम दुकानदार, आकाश नारंग (ग्रेजुएट)। हेयर सेलून है, टीनू बग्गा (ग्रेजुएट) होटल का कारोबार।
 
सूत्रों के अनुसार क्रिसमस पर यह रेव पार्टी मनाई जा रही थी। इस हाईप्रोफाइल रेव पार्टी के मामले में पुलिस ने मौके से गांजे की पुड़िया भी बरामद की हैं। बाबजूद इसके आरोपी और उनसे जुड़े खासमखास इसे रेव पार्टी मानने तैयार नहीं। आधी रात तक तेज डीजे की आवाज में शराब के नशे में चूर हो कर खूब मस्ती हुई। तेज आवाज म्यूज़िक से पड़ोसी परेशान हुए। लेकिन पूरे मामले के सबूतों को मिटाने की भी कोशिश हुई। छापे वाले अड्डे में खिड़की तोड़कर कुछ लोग घुसे और साक्ष्य भी मिटाए। सीएसपी प्रतीक्षा राठौर के मुताबिक अब इस मामले में साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज किया जाएगा। 
 
पुलिस के मुताबिक पार्टी में शामिल कई युवक युवतियां विदेश से आए थे। फ़्लैट एक बुजुर्ग महिला के नाम पर है, वह अपने बेटे के साथ यूएस में रहती है। उनकी बेटी क्रिसमस पर जबलपुर आई थी। जिसने इस पार्टी का आयोजन किया था। शहर के बड़े घरानों से यह मामला जुड़ने के बाद पुलिस पर आगे और कोई कार्रवाई न करने का भारी दबाब भी पड़ रहा हैं। आरोपियों ने पुलिस पर दबाव बनाने की भी कोशिश की। एक युवक ने खुद को रिटायर्ड एएसपी राजेश तिवारी का बेटा बताया। उसने पुलिस को प्राइवेट प्लेस पर चल रही पार्टी में दखल नहीं देने की बात कही। लेकिन, पुलिस के सख्त रुख देखकर वह माफी मांगने लगा। इनके खिलाफ आबकारी एक्ट और एमपी कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Full View

Tags:    

Similar News