जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए रघुवर दास

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होकर राज्य के गरीबों, मजदूरों और किसानों को आशीर्वाद देने की प्रार्थना की;

Update: 2019-07-05 00:25 GMT

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होकर राज्य के गरीबों, मजदूरों और किसानों को आशीर्वाद देने की प्रार्थना की।

श्री दास ने यहां धुर्वा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई रथ यात्रा में शामिल होने के बाद कहा, “मैंने कर जोड़ महाप्रभु भगवान जगन्नाथ से राज्य के गरीबों, मजदूरों और किसानों पर अपना आशीर्वाद देने की याचना की है ताकि गरीबों का कल्याण हो, अच्छी बारिश हो, जिससे किसानों को उनकी फसल का प्रतिफल प्राप्त हो सके। साथ ही, झारखण्ड विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धर्मरथ एकता और भक्ति का पवित्र संगम है। यह राज्य की संस्कृति का अभिन्न अंग है, जिसपर उन्हें गर्व है। उन्होंने रथ यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रथ अनवरत चल रहा है और महाप्रभु अपनी कृपा की छाया में सभी को समाहित किये हुए हैं। यह कृपा हमेशा बनी रहे। 

Full View

Tags:    

Similar News