रायबरेली: फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी पाने वाला अध्यापक बर्खास्त

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी कर रहे अध्यापक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है;

Update: 2017-06-19 14:01 GMT

रायबरेली।  उत्तर प्रदेश के रायबरेली में फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी कर रहे अध्यापक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ऊंचाहार ब्लाक के सवैया धनी गावं के प्राइमरी स्कूल के सहायक अध्यापक लोकेन्द्र प्रताप सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बर्खास्त कर दिया है।

उन्होंने बताया कि रतापुर निवासी दिनेश कुमार की शिकायत पर कराई गयी जांच मे कथित सहायक अध्यापक लोकेन्द्र प्रताप सिंह के शैक्षिक अभिलेेेख फर्जी पाये जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई की है।
 

Tags:    

Similar News