रायबरेली से 25 हजार का इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने बछरावां क्षेत्र से गुरुवार को 25 हजार रुपये के वांछित इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-26 01:02 GMT
रायबरेली। उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने बछरावां क्षेत्र से गुरुवार को 25 हजार रुपये के वांछित इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बछरावां पुलिस ने सूचना के आधार पर रेलवे पुल के नीचे कसरावां गेट के पास घेराबंदी कर इनामी अपराधी मनीष कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ बछरावां थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज था और यह काफी समय से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित था।
उन्होंने बताया कि कसरावां निवासी गिरफ्तार बदमाश को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।