बॉलीवुड में काम करेंगी राधिका मदान

टीवी अभिनेत्री राधिका मदान बॉलीवुड में काम करती नजर आएगी। बॉलीवुड फिल्मों में कई नये चेहरे जलवा बिखेरने को तैयार हैं;

Update: 2018-04-09 23:04 GMT

मुंबई। टीवी अभिनेत्री राधिका मदान बॉलीवुड में काम करती नजर आएगी। बॉलीवुड फिल्मों में कई नये चेहरे जलवा बिखेरने को तैयार हैं।

सलमान खान के प्रोडक्शन तले बन रही फ़िल्म 'लवरात्रि' में सलमान की बहन के पति आयुष शर्मा और वरीना हुसैन अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।

वरुण धवन की फ़िल्म 'अक्टूबर' में बनिता संधू भी इंडस्ट्री के लिए एक नया चेहरा है। इसी लिस्ट में शामिल हो रहा है एक और नाम राधिका मदान का नाम भी शामिल होने जा रहा है।

एकता कपूर एक शो 'मेरी आशिक़ी तुम से ही' की लीड एक्ट्रेस राधिका मदान अब जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है। विशाल भारद्वाज की फ़िल्म से राधिका डेब्यू करने जा रही है।

राधिका, विशाल की आने वाली कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म 'छूरियां' में लीड किरदार में नज़र आने वाली हैं। यह कहानी दो बहनों की ज़िन्दगी के आसपास घूमेगी, जिसमें से एक है राधिका और दूसरी हैं फ़िल्म 'दगंल' की अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा।सान्या और राधिका फ़िलहाल अपने किरदारों पर काम कर रहे हैं। इस महीने के अंत तक 'छूरियां' की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News