राधिका आप्टे हॉलीवुड फिल्म में काम करेगी

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे हॉलीवुड फिल्म में काम करती नजर आ सकती;

Update: 2018-09-17 11:43 GMT

नयी दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे हॉलीवुड फिल्म में काम करती नजर आ सकती है।

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने हॉलीवुड फिल्म में काम किया है। हाल के समय में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में काम कर रही है। राधिका भी इस फेहरिस्त में शामिल हो सकती है। राधिका हॉलीवुड की किस फिल्म से डेब्यू कर रही है , इसकी अभी जानकारी नही मिल सकी है।

राधिका प्रियंका से काफी प्रेरणा लेती है। राधिका का कहना है कि प्रियंका ने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी पहचान बनायी है और वह भी हॉलीवुड में उन्हीं की तरह काम करना चाहती हैं। राधिका ने कहा, “ जिस तरह से प्रियंका ने फिल्मी दुनिया में नाम कमाया है उसके लिए मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। वो जो कुछ कर रही हैं, मैं उनकी प्रशंसा करती हूं। वह बहुत अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने हॉलीवुड में नाम कमाने के लिए काफी संघर्ष किया है।”

Tags:    

Similar News