राधाकृष्ण की शोभायात्रा निकाली
आला रे आला... हाथी घोड़ा पालकी... के साथ जयघोष करते हुए गोविंदाओं की टोली के साथ राधा-कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकली;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-08-21 16:04 GMT
नवापारा। आला रे आला... हाथी घोड़ा पालकी... के साथ जयघोष करते हुए गोविंदाओं की टोली के साथ राधा-कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकली।
राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी एवं गीता मोहन अग्रवाल ने राधा-कृष्ण, सुदामा, गोपियों की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा प्रारंभ किया। महानदी के किनारे नेहरू गार्डन के पास, शिव चौक, सुभाष चौक, हरिहर स्कूल के पास मटकी बांधी गई थी। मटकी फोड़ने के दौरान टोली के ऊपर पानी की बौछार की जाती रही। टोली द्वारा कई प्रयासों के बाद मटकी फोड़ी गई।
टोली का स्वागत जैन समाज, कंसारी समाज सहित व्यावसायियों, नगरवासियों द्वारा श्रीफल, चाकलेट, बिस्किट से किया गया। लोग घरों एवं दुकानों से निकलकर गोप-गोपियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रम पैगम्बर सहित कई लोग लगे थे।