रबूपुरा : अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार
शनिवार को चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने गैर प्रान्त की शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-04-09 05:00 GMT
रबूपुरा। शनिवार को चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने गैर प्रान्त की शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिससे कब्जे से तस्करी के लिए लाई गई हरियाणा मार्का देसी शराब बरामद हुई है।
अभियुक्ता के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है। पुलिस अनुसार तस्करों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत शनिवार को चेकिंग के दौरान कस्बे के मोहल्ला देवी वाला निवासी शराब तस्कर महिला सविता को गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का देशी शराब के 192 पव्वे बरामद किए गए हैं। बताया जाता है आरोपिता लंबे समय से शराब तस्करी में लिप्त है तथा इसके विरुद्ध कई मुकदमें दर्ज हैं।