रबूपुरा : आप के जिला सचिव बने शिवराज
आम आदमी पार्टी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया;
By : देशबन्धु
Update: 2023-05-17 05:42 GMT
रबूपुरा। मंगलवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन का उत्तर प्रदेश के नगर पालिका चुनाव में आप पार्टी की क्रांति का आगाज के अवसर पर स्वागत किया गया। इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर विचार कर क्षेत्र में पार्टी को मजबूती दिए जाने और जोर दिया गया। गांव कलूपुरा निवासी शिवराज शर्मा को जिला सचिव नियुक्त किया गया तथा अन्य दर्जनों लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए अरविंद केजरीवाल की नीतियों को प्रचार प्रसार करना और पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन, राकेश अवाना, भवरपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, त्रिलोक शर्मा, यतेंद्र सिंह, नन्हे ठाकुर आदि मौजूद रहे।