रबूपुरा : पदयात्रा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क

आगामी 28 मई से शुरू होने वाली ज़ेवर से ज़िलाधिकारी कार्यालय तक अतिरिक्त मुआवजा, आवासीय भूखण्ड, आबादी निस्तारण, शिफ्टिंग प्लाटों पर पेनल्टी, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत आदि माँगो को लेकर किसान एकता संघ की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है;

Update: 2023-05-19 04:14 GMT

रबूपुरा। आगामी 28 मई से शुरू होने वाली ज़ेवर से ज़िलाधिकारी कार्यालय तक अतिरिक्त मुआवजा, आवासीय भूखण्ड, आबादी निस्तारण, शिफ्टिंग प्लाटों पर पेनल्टी, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत आदि माँगो को लेकर किसान एकता संघ की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है।

गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक गांव में लोगों से संपर्क कर यात्रा के शामिल होने की अपील की गई। संगठन से महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने बताया कि पदयात्रा ज़ेवर से चलकर रबुपूरा, दनकौर, खेरली नहर, परी चैक होते हुए 31 मई को ज़िलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचेगी।

इसी दौरान गांव म्याना निवासी ज्योति को महिला विंग का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा जनसंपर्क में उमरु प्रधान, मास्टर इंद्रपाल, पपे नागर, उम्मेद एडवोकेट, विक्रम नागर, मिथलेश सिंह, अमित नागर, कृष्ण शर्मा, मिथलेश भाटी, जीतन नागर आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News