आग लगने से सैंकड़ों बीघा फसल राख

रबूपुरा । कोतवाली क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से दर्जन भर किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जलकर खाक हो गई।;

Update: 2017-04-10 04:38 GMT

रबूपुरा । कोतवाली क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से दर्जन भर किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जलकर खाक हो गई। खेतों में काम कर रहे लोग आग बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसानों की लाखों रुपए की क्षति हो चुकी थी। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है।
उधर फायर बिग्रेड़ के मौके पर देरी से पहुंचने के चलते लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद कई किसानों के सामने अनाज व पशुओं के चारे का संकट मडऱाने लगा है। पीडितों ने शासन-प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। कस्बा के मौहल्ला अम्बेडक़र निवासी किसानों के भाईपुर मार्ग स्थित खेतों में रविवार दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। लपटें उठती देख आस-पास खेतों में काम कर रहे सैंकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और टयूबैल आदि से पानी निकाल कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे परन्तु हवा तेज होने के कारण सफलता नहीं मिल पा रही थी। वहीं रबूपुरा के गांव मेंहदीपुर में भी दोपहर के समय लगी आग ने भयंकर रूप लेते हुए करीब 85 बीघा फसल को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों का आरोप है कि सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद दोनों जगह पहुंची फायर बिग्रेड़ की गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक किसान नैनी, ललित, सुभाष, अशोक, श्रीचंद, मुन्नालाल, पहलवान, इंतजार, नरेश, जमशेद, नूरजहां, हारून, मुजाहिद आदि की फसल जलकर खाक हो चुकी थी।

 ग्रामीणों का आरोप है कि आग लगने की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई लेकिन जेवर में मौजूद रहने वाली गाड़ी खराब थी। विभाग की लापरवाही के चलते किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News