रबूपुरा : जांच करने गई विद्युत टीम से अभद्रता, कर्मचारी धरने पर बैठे

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विद्युत जांच के लिए गई टीम के साथ अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है;

Update: 2023-06-10 08:19 GMT

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विद्युत जांच के लिए गई टीम के साथ अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। अवर अभियंता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उधर घटना से गुस्साए कर्मचारी धरने पर बैठ गए।

उधर अधिकारियों के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया गया है। विधुत उपकेन्द्र अवर अभियंता पुष्पराज ने शिकायत की है कि शुक्रवार को विधुत विभाग के टीजी टू राहुल चैधरी लाइनमैन श्यामवीर, नरेश कुमार, सुरजीत आदि के साथ गांव मेहंदीपुर में चेकिंग कर रहे थे। आरोप है इसी दौरान रहीस पुत्र फरियाद के यहां मीटर से पहले कटिया लगाकर बिजली चोरी पाई गई।

इसी से नाराज रहीस द्वारा अपने परिजन के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया तथा चैकिंग करने व संयोजन विच्छेद करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। कर्मियों से अभद्रता करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कर्मचारी किसी प्रकार अपनी जान बचाकर वहां से निकल आये।

उधर बताया जाता है कि मामले से नाराज कर्मचारियों ने विधुत आपूर्ति बंद कर धरने पर बैठ गए। घण्टों चले हंगामे के बाद विभागीय उपखंड अधिकारी व पुलिस के उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर फिलहाल धरना स्थगित कर आपूर्ति सुचारू की गई।

सूत्रों के दावे अनुसार मेहंदीपुर गांव में काफी विधुत बिल बकाया है तथा विधुत टीम के साथ पूर्व में अभद्रता किये जाने के मामले सामने आ चुके हैं। उधर पुलिस का कहना है शिकायत पर जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Full View

 

Tags:    

Similar News