केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने को जनता तैयार : राबड़ी

राबड़ी देवी ने आज कहा कि होने वाले लोकसभा चुनाव में केन्द्र की भाजपा नीत नरेन्द्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये जनता पूरी तरह से तैयार बैठी है

Update: 2019-01-01 17:55 GMT

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी ने आज कहा कि होने वाले लोकसभा चुनाव में केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत नरेन्द्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये जनता पूरी तरह से तैयार बैठी है और बिहार में पार्टी की ओर से इसके लिये जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने यहां अपने सरकारी आवास पर नववर्ष के मौके पर मिलने आये पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में राजद नीत महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में गोलबंद होने की सलाह देती नजर आयीं।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गैर मौजूदगी न खले इसके लिये वह श्री यादव के अंदाज में ही पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में लगी रहीं।

राजद विधानमंडल दल की नेता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी ने कमर कस ली है और पार्टी की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।

इस बार के चुनाव में जनता केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को हर हाल में उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि अब भाजपा की जुमलेबाजी नहीं चलने वाली।

Full View

Tags:    

Similar News