रवींद्रनाथ टैगोर भारत और बांग्लादेश दोनों से जुड़े हुए हैं : हसीना​​​​​​​

बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर भारत और बंगलादेश दोनों से जुड़े हुए हैं क्योंकि उन्होंने दोनों देशों के राष्ट्रगान की रचना की;

Update: 2018-05-25 17:57 GMT

शांतिनिकेतन । बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर भारत और बंगलादेश दोनों से जुड़े हुए हैं क्योंकि उन्होंने दोनों देशों के राष्ट्रगान की रचना की है। 

श्रीमती हसीना ने यहां बंगलादेश भवन के उद्घाटन के बाद कहा, “टैगोर ने अपनी ज्यादातर कविताएं बंगलादेश में लिखी हैं और यही वजह है कि हम उन पर अधिक हक जता सकते हैं।” 

उन्होंने कहा कि बंगलादेश भवन की गतिविधियों के हिस्से के तौर पर बंगलादेश के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। भवन में एक संग्रहालय, कला दीर्घा, पुस्तकालय और ऐसे ही अन्य माध्यमों के जरिये आधुनिक बंगलादेश और उसके इतिहास का प्रदर्शन किया जायेगा। 

बंगलादेशी प्रधानमंत्री ने कहा, “रोहिंग्या लोगों ने बंगलादेश में शरण ले रखी है। हमने मानवता के आधार पर उन्हें रहने की जगह दी है। हम चाहते हैं कि वे जल्द से जल्द अपने देश लौट जायें। मैं आपसे म्यांमार के साथ बातचीत में मदद करने का अनुरोध करती हूं ताकि वे रोहिंग्या लोगों को जल्द से जल्द वापस बुलाये।” 

 

Tags:    

Similar News