पुतिन और ट्रंप ने कोरोना को लेकर फोन पर की बातचीत

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड 19' को लेकर गुरुवार को फोन पर चर्चा की;

Update: 2020-05-08 05:53 GMT

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड 19' को लेकर गुरुवार को फोन पर चर्चा की और इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को द्वितीय विश्व युद्ध की जीत की 75 वीं वर्षगांठ पर बधाई दी।

रुसी सरकार का केंद्र माने जाने वाले क्रेमलिन ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया, "कोरोना वायरस के कारण बनी स्थिति को लेकर की गयी चर्चा में द्विपक्षीय सहयोग के सकरात्मक संकेत दिखे। चर्चा में कोरोना को लेकर समन्वय को और बढ़ावा देने पर सहमति हुई। अमेरिका ने रूस को मदद के रूप में चिकित्सक उपकरण भेजने का भी प्रस्ताव दिया है।"

क्रेमलिन के अनुसार दोनों राष्ट्रपतियों ने उस समय के गठबंधन के महत्व पर जोर देते हुए द्वितीय विश्व युद्ध की जीत की 75 वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई भी दी। दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान इस बात पर सहमत दर्ज कराई कि दोनों देश मिल कर रणनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करना, आतंकवाद का मुकाबला करना, क्षेत्रीय संघर्षों का समाधान करना और महामारी का मुकाबला करना जैसे कई मुद्दों पर प्रगति कर सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News