पुसपुन्नी मिलन ने शामिल हुए पुरन्दर
पुसपुन्नी मिलन का कार्यक्रम आज नगर में उत्साह व धार्मिकमय माहौल में मनाया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-01-15 15:12 GMT
पिथौरा। पुसपुन्नी मिलन का कार्यक्रम आज नगर में उत्साह व धार्मिकमय माहौल में मनाया गया । कार्यक्रम के आयोजक क्रेडा अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता पुरन्दर मिश्रा द्वारा आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में बसना विधानसभा सहित आसपास के ग्रामीण जन काफी संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। साथ ही धार्मिक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान आयोजक द्वारा प्रदेश वासियो को मकरसंक्रांति की बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ की प्रगति की कामना की ।