पुरोहित ने दी मुस्लिम भाइयों को रमजान की बधाई
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने रविवार को मुस्लिम भाइयों को रमजान के मौके पर बधाई दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-24 16:18 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने रविवार को मुस्लिम भाइयों को रमजान के मौके पर बधाई दी।
उन्होंने शुभकामना संदेश में कहा, “मैं सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फितर के मौके पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”
ईद-उल -फितर के साथ ही रमजान के पवित्र महीने की समाप्त होती है। यह त्योहार सर्वशक्तिमान के प्रति सच्ची श्रद्धा, दान, भाईचारे और कृतज्ञता का उत्सव है। इस दिन लोग एक-दूसरे को मुबारकवाद देते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर कृतज्ञता का इजहार करते हैं।