राजनीति में शुचिता आवश्यक : महाजन

मध्यप्रदेश के हनीट्रैप मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आज पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि राजनीति में शुचिता का होना बहुत जरूरी है।;

Update: 2019-09-25 12:20 GMT

इंदौर । मध्यप्रदेश के हनीट्रैप मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आज पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि राजनीति में शुचिता का होना बहुत जरूरी है।

श्रीमती महाजन ने अपने गृह नगर इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि वे स्वयं अपने कार्यकर्ताओं को यही सीख देती हैं कि सार्वजनिक जीवन में पूरी शुचिता के साथ रहना चाहिए।

श्रीमती महाजन ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय की राह पर चलना चाहिए।

इंदौर से सतत आठ बार सांसद रही श्रीमती महाजन ने कहा कि उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की दिखायी शुचिता की राह पर चलकर ही जीवन बिताया और अब भी बिता रहीं हैं।

श्रीमती महाजन ने हनीट्रैप मामले में सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुये कहा कि दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए।


Full View

Tags:    

Similar News