13 अगस्त को फूंके जायेंगे ट्रम्प, मोदी के पुतले:अजनाला

लोकतांत्रिक किसान सभा पंजाब के अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह अजनाला ने बुधवार को कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय स्तर के फैसले के अनुसार सभा ने अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर 13 अगस्त को कॉरपोरेट घरानों की नुमाइंदगी करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले जलाकर ‘कॉरपोरेट भारत छोड़ो’ का आह्वान करने का फैसला किया है;

Update: 2025-08-06 10:00 GMT

  • किसान सभा पंजाब के अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह अजनाला ने किया ऐलान
  • 13 अगस्त को ट्रम्प और मोदी के पुतले जलाकर ‘कॉरपोरेट भारत छोड़ो’ का आह्वान करने का फैसला

जालंधर। लोकतांत्रिक किसान सभा पंजाब के अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह अजनाला ने बुधवार को कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय स्तर के फैसले के अनुसार सभा ने अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर 13 अगस्त को कॉरपोरेट घरानों की नुमाइंदगी करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले जलाकर ‘कॉरपोरेट भारत छोड़ो’ का आह्वान करने का फैसला किया है।

डॉ अजनाला ने कहा कि कॉरपोरेट घराने किसानों की जमीन, अनाज और मेहनत को लूटकर अपनी संपत्ति बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप और मोदी कॉरपोरेट घरानों के दिशा-निर्देशों और नीतियों को लोगों पर जबरन लागू कर रहे हैं, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी मेहनतकश किसानों से आह्वान किया कि वे 13 अगस्त को अपने-अपने इलाकों में ट्रम्प और मोदी के पुतले जलाकर कॉरपोरेट परस्त नीतियों का विरोध करें और कॉरपोरेट भारत छोड़ो का नारा बुलंद करें।

लोकतांत्रिक किसान सभा के राज्य महासचिव कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लायी गयी लैंड पूलिंग नीति के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 24 अगस्त को लुधियाना जिले की समराला तहसील की अनाज मंडी में किसानों की एक विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हजारों की संख्या में लोकतांत्रिक किसान सभा पंजाब के सदस्य और समर्थक इस रैली में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि इस रैली में जहां लैंड पूलिंग नीति को रद्द करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जायेगा, वहीं राज्य और केंद्र सरकारों पर किसानों की पहले से स्वीकृत मांगों को लागू करने और शेष मांगों को स्वीकार करने के लिए और अधिक दबाव डाला जायेगा। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त की महारैली सरकार को लेड पूलिंग नीति को रद्द करने के लिए मजबूर करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News