पंजाब की एकमात्र उम्मीद ‘आम आदमी पार्टी’ है: अरविंद केजरीवाल

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पंजाब में होने वाले आगामी चुनावों में वहां के लोगों की एकमात्र उम्मीद ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) है;

Update: 2021-06-20 13:54 GMT

नयी दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पंजाब में होने वाले आगामी चुनावों में वहां के लोगों की एकमात्र उम्मीद ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) है।

अरविंद केजरीवाल ने पंजाबी भाषा में ट्वीट कर कहा, “ पंजाब बदलाव चाहता है। आम आदमी पार्टी ही एकमात्र उम्मीद है। कल मिलते हैं अमृतसर में।”

उल्लेखनीय है कि 2017 में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने अच्छा प्रदर्शन किया था और 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां की चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। पंजाब में 2022 फरवरी या मार्च में विस चुनाव होने के आसार है।

Tags:    

Similar News