पंजाब कुशासन से सुशासन की तरफ बढ़ने लगा : सिद्धू
पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि पंजाब पिछले 10 साल के कुशासन से सुशासन की तरफ बढ़ने लगा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-17 00:31 GMT
अमृतसर। पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि पंजाब पिछले 10 साल के कुशासन से सुशासन की तरफ बढ़ने लगा है।
श्री सिद्धू ने कहा कि छह महीने में हम निधि संचालन, नीति बनाने और निधि बांटने में बिताए है। और अब समय आ गया है कि इसे सही रूप में लोगों तक पहुँचाया जाए। उन्होने कहा कि मैं अब सप्ताह के तीन अमृतसर में उपस्थित रह कर सारा प्रबंध ख़ुद देखा करूंगा।
उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा तथा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।