पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह अजमेर पहुंचे
पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर दो दिवसीय यात्रा के तहत आज राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर पहुंचे;
अजमेर। पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर दो दिवसीय यात्रा के तहत आज राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर पहुंचे।
श्री सिंह ने तीर्थराज पुष्कर में अपनी बहन से मुलाकात की और पारिवारिक चर्चा की। उसके बाद वह पुष्कर स्थित प्रसिद्ध भटवाए गणेश मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन किए। श्री बदनौर का रात्रि में प्रसिद्ध मेयो कॉलेज में रुकने का कार्यक्रम है। वह कल पूर्वान्ह ग्यारह बजे मेयो कॉलेज की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे।
उधर पंजाब के राज्यपाल बदनौर की यात्रा को देखते हुए जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आर्तिका शुक्ला एवं प्रशिक्षु आईएएस नित्या को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ये दोनों कल तक राज्यपाल के प्रोटोकॉल के तहत साथ रहेंगी। राज्यपाल की यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।