पंजाब उपचुनाव : चार सीटें, 33 प्रत्याशी, साढ़े सात लाख मतदाता
पंजाब की चार सीटों फगवाड़ा, दाखा, मुकेरियां और जलालाबाद पर उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को होगा जिसमें 33 प्रत्याशी दौड़ में हैं;
चंडीगढ़। पंजाब की चार सीटों फगवाड़ा, दाखा, मुकेरियां और जलालाबाद पर उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार को होगा जिसमें 33 प्रत्याशी दौड़ में हैं और सात लाख साठ हजार से ज्यादा मतदाताओं को वोट डालना है।
प्रदेश चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य मुकाबला प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के प्रत्याशियों में है हालांकि आम आदमी पार्टी (आप), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), लोक इंसाफ पार्टी (लोइंपा) जैसी पार्टियां भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही हैं और मुकाबले लगभग त्रिकोणीय या बहुकोणीय हैं।
गुरदासपुर से सांसद और फिल्म अभिनेता सन्नी देओल के रोड शो ने जहां विपक्षी कैंपेन को स्टार पॉवर दिया वहीं कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रोड शो किये।