पंजाब में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

दक्षिण पश्चिम मानसून के पंजाब में उग्र होने से पिछले चौबीस घंटों के दौरान कई स्थानों पर औसत से भारी वर्षा हुई

Update: 2017-08-02 16:52 GMT

चंडीगढ़। दक्षिण पश्चिम मानसून के पंजाब में उग्र होने से पिछले चौबीस घंटों के दौरान कई स्थानों पर औसत से भारी वर्षा हुई। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कई स्थानों पर जोरदार बारिश से हरियाणा तथा पंजाब के कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा।

मौसम केन्द्र ने अगले 24 घंटोें में भी जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया है तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं। हिमाचल सहित पश्चिमोत्तर क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण यमुना, सतलुज, ब्यास, रावी और हरियाणा के नाले भी उफान पर हैं।

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अनुसार भाखड़ा बांध का जल स्तर आज तीन फुट अधिक 1631.08 फुट, पौंग बांध 1352.62 फुट और रंजीत सागर बांध का 522.87 मीटर दर्ज किया गया।

पंजाब में मोगा, जालंधर सहित अनेक स्थानों पर भारी वर्षा हुई। बटाला में 75 मिलीमीटर, गुरदासपुर में 75, मलिकपुर में 37, रंजीत सागर में 24, पिपरी में 58, माधोपुर में 15, लुधियाना में 43, पटियाला में सर्वाधिक 125 मिमी, पठानकोट में 49, आदमपुर में 44, हलवारा में 59, बठिंडा में 41, बल्लोवाल में 21, अमृतसर में 18 मिमी सहित कई स्थानों पर तेज बारिश हुई ।

चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में 22 मिमी, अंबाला में 5.0, हिसार में 2.4, करनाल में 24 मिमी, भिवानी सहित कुछ स्थानों पर तेज वर्षा हुई जिससे शहरों में घुटनों तक पानी भर गया और वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।

जम्मू में 46 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है।हिमाचल प्रदेश के अनेक स्थानों पर पिछले चौबीस घंटों के दौरान बारिश से नदियां तथा उसकी सहायक नदियां और नालों का जल स्तर बढ़ गया है।

शिमला, किन्नौर, चंबा सहित कई इलाकों में भूस्खलन होने से यातायात पर असर पड़ा है। इस दौरान भुंतर में 0.8 मिमी, धर्मशाला में 8.2, शिमला में 27 मिमी तथा कांगड़ा, उना, नाहन सहित कई स्थानों पर वर्षा हुई तथा अगले चौबीस घंटों में पश्चिमोत्तर क्षेत्र के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने के आसार हैं।
 

Tags:    

Similar News