बरौला में दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को दी जाए फांसी की सजा

 दो पक्षों के युवकों के बीच कंधा टकराने के बाद बढ़े विवाद में दो भाईयों की चाकू गोदकर हत्या की गई थी;

Update: 2017-10-16 14:09 GMT

नोएडा।  दो पक्षों के युवकों के बीच कंधा टकराने के बाद बढ़े विवाद में दो भाईयों की चाकू गोदकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी गुलशन व उसके पिता की गिरफ्तार कर लिया था।

एक आरोपी अब भी फरार है। इसको लेकर बरौला गांव के लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल के सामने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि जल्द से जल्द चौथे आरोपी की गिरफ्तारी की जाए।

बताते चले कि 9 अक्टूबर का रात बरौला में योगश व उमेश नामक दो भाइयों की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इसमें पड़ोस में रहने वाले गुलशन, उसके भाई जितेंद्र, उसके पिता ओमकार व उसकी माता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

Tags:    

Similar News