पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच

  रेलवे ने वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर एक जोडी गाडी में लगाने का निर्णय लिया है। ;

Update: 2017-01-27 15:44 GMT

गोरखपुर।  रेलवे ने वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर एक जोडी गाडी में लगाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस में पुणे से 31 जनवरी से तथा गाडी संख्या 11408 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस में लखनऊ से आगामी दो फरवरी से स्थायी तौर पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेल प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से 28 जनवरी को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का संचलन निरस्त करने का निर्णय लिया है।

Tags:    

Similar News