पुलवामा हमला: विपक्षी दलों के साथ संसद परिसर में सर्वदलीय बैठक शुरू
गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में चल रही बैठक में गृह मंत्री हमले की जवाबी कार्रवाई में उठाये जाने वाले कदम के बारे में चर्चा करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-16 13:31 GMT
दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद आज जवाबी कार्रवाई के लिए संसद में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में चल रही बैठके में गृह मंत्री हमले की जवाबी कार्यवाई में उठाये जाने वाले कदम के बारे में चर्चा करेंगे।
इस सर्वदलीय बैठक में सत्ताधारी पार्टी साहीत विपक्षी दल भी मौजूद रहेंगे और अगले जवाबी कार्रवाई पर चर्चा होगी और सहमती से फैसला लिया जाएगा।
इससे पहले आतंकी हमले के बाद कोई सर्वदलीय बैठक सितंबर 2016 में हुई थी। ये बैठक एलओसी पर हुए सर्जकिल स्ट्राइक से ठीक पहले हुई थी।