पुलवामा : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ आज मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारा गया
By : एजेंसी
Update: 2017-07-03 11:36 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ आज मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के बहम्नू गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के साथ संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबल गांव में एक विशेष इलाके की तरफ बढ़ रहे थे कि आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोेेेलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जबावी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। फिलहाल आतंकवादी का शव बरामद नहीं किया जा सका है। अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।