भीड़ की हिंसा के खिलाफ अभियान

गाय के नाम पर हो रही हिंसा का विरोध में 7 जुलाई को देशभर में पंचायत स्तर पर प्रदर्शन होंगे। भूमि अधिकार आंदोलन के रांची में हुए सम्मेलन में यह निर्णय लिया ग;

Update: 2017-07-01 23:38 GMT

नई दिल्ली। गाय के नाम पर हो रही हिंसा का विरोध में 7 जुलाई को देशभर में पंचायत स्तर पर प्रदर्शन होंगे। भूमि अधिकार आंदोलन के रांची में हुए सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया।

सम्मेलन मे पास किए गए प्रस्ताव में कहा गया है, कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से देशभर में गौ रक्षा के नाम पर हिंसा बढ़ी है, इस हिंसा का उद्देश्य जनता की एकता को तोड़ना है। इन हिंसक समूहों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, पहलू खान के मामले में नामजद रिपोर्ट होने के बाद भी अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, ना ही सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को किसी तरह की राहत दी गई। भाजपा सरकार के केन्द्र में आने के बाद अभी तक 23 लोगों की हत्या की जा चुकी है, आंदोलन ने उन पीड़ित परिवारों के लिए 1-1 करोड़ रुपए राहत की मांग की है, जिनकी हत्या गाय के नाम पर की गई है।  आंदोलन ने सभी श्रमिक संगठनों, जनसंगठनों और धर्मनिरपेक्ष दलों से इस भी इस अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है। 

Tags:    

Similar News