डंपिंग ग्राउंड के विरोध में गांवों में किया जनसम्पर्क

सेक्टर 123 में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के विरोध में सोमवार को तीसवें दिन भी लगातार धरना जारी रहा;

Update: 2017-12-05 14:59 GMT

नोएडा। सेक्टर 123 में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड के विरोध में सोमवार को तीसवें दिन भी लगातार धरना जारी रहा। वहीं गांवों में जनसम्पर्क अभियान भी जारी किया गया। धरने में युवाओं ,बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। सभी ने प्राधिकरण अधिकारियों की संवेदनहीनता पर अपना रोष प्रकट किया और जमकर नारेबाजी की। 

सभी ने अपने हाथों  में नारों से लिखी तख्तियां ले रखी  थी। इस अवसर पर सूबे यादव ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से लगातार धरना पर बैठे हैं, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 8 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से नोएडा स्टेडियम के गेट नम्बर 4 से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर-6 तक पैदल मार्च डंपिंग ग्राउंड के विरोध में निकाला जाएगा। आज बहलोलपुर गांव में जनसंपर्क किया गया।

समस्या से संबंधित ज्ञापन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपा जाएगा। इस अवसर पर सपा नेता सुबे यादव  अरुण  बी.डी.सी. रामबीर  यादव  भुले प्रधान  सते प्रधान  धनपाल यादव  जय बीर यादव,  रेवती  शमॉ, घन श्याम यादव,  रघुवर प्रधान  चतरू बाबा  सुभाष  यादव,  प्रशु राम व धमेंद्र यादव आदि मौजूद थे।


Full View

Tags:    

Similar News