विधायक का जनसंपर्क आशीर्वाद पदयात्रा जारी

ग्राम भरतपुर में बाबा गुरुघासीदास चौक में पूजा अर्चना कर प्रार्थना कर आशिर्वाद लेकर तृतीय चरण की शुरूआत की गई;

Update: 2018-03-28 14:54 GMT

भाटापारा। भाटापारा विधानसभा के निपानिया मंडल से आज जनसंपर्क आशिर्वाद पदयात्रा के तृतीय चरण के प्रथम दिन  ग्राम भरतपुर,मोपकी,धनेली पाटन, गुडेलिया, मोपका, में सघन जनसंपर्क कर शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा ने ग्रामीणों से आशीर्वाद प्राप्त किया. यात्रा की शुरुआत ग्राम भरतपुर में बाबा गुरुघासीदास चौक में पूजा अर्चना कर प्रार्थना कर आशिर्वाद लेकर तृतीय चरण की शुरूआत की गई.

निपानिया मंडल में सभी ग्रामो के ग्रामवाशीयो ने यात्रा के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया और विधायक शिवरतन शर्मा के प्रति आभार भी व्यक्त किया जिनके अथक प्रयासों से निपानिया मोपका के बीच मे नवीन महाविद्यालय की  सौगात मिली इस बड़ी उपलब्धि से पूरा क्षेत्र अति हर्ष महसूस कर रहा है और सभी ने अपने अपने तरीको से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया...ग्राम मोपका वाशियो ने शिवरतन शर्मा को अभिनंन्दन पत्र देते हुए उनके प्रति अपनी खुसी जाहिर कर पूरे मंडल की ओर से विकास पुरुष का सम्मान किया।

शर्मा  पदयात्रा में मिल रहे जनसमर्थन के लिए लोगो को धन्यवाद देते हुए सभा के माध्यम से ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि जब मै चुनाव के समय आया था तब आप सभी से मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने के लिए आशीर्वाद लिया था..आज भाटापारा विधानसभा में मूलभूत सुविधा जैसे सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा,सिचाई सभी क्षेत्र में विकास का कार्य हुआ है

.क्षेत्रीय विकास के लिए हमने समस्यायों को दूर करने का पूर्णता:प्रयास किया. आज निपानिया मोपका के बीच महाविद्यालय खुल जाने से क्षेत्र के बच्चो को पूर्ण लाभ प्राप्त होगा इन्हें अच्छी शिक्षा मिल सकेगी और जो बच्चे दूरी के कारण शिक्षा प्राप्त नही कर सकते थे उन्हें भी अब शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा प्राप्त होगी.

 आगे जनमानस को संबोधित करते हुए शर्मा जी ने कहा कि पिछले 04 वर्षो में केंद्र की और 14 सालों में छत्तीसगढ़ राज्य के विकास को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नई दिशा प्रदान की है। मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के साथ-साथ जनता के जीवन में खुशहाली लाने ठोस कदम उठाए हैं।

एक रुपए किलो में चावल प्रदान करने, बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर प्रदान करने,सौभाग्य योजना के तहत विधुतीकरण करने,जैसी अन्य विभिन्न योजनाओं में हमारी भाजपा सरकार की मंशा दिख जाती है कि हम समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति ,परिवार की चिंता किस तरह कर रहे है।   शर्मा ने आगे कहा कि आप सभी का आशीर्वाद मिलता रहे ,विकास अनवरत होता रहेगा.।

 उक्त यात्रा में अश्वनी शर्मा  राकेश तिवारी धनीराम साहू,सियाराम चक्रधारी,देवक साहू, प्रदीप अग्रवाल,परश देवांगन,व्यास यदु,मोहन बांधे,आनद यादव,सुनील यदु,लखी वर्मा,पवन वर्मा,नरेंद्र वैष्णव,राहुल राव,बसन्त वर्मा,रूपेश धृतलहरे,आयशा ख़ान,सूरज भोई,लाला शर्मा,रजत शर्मा,संजय शुक्ला, राजीव शर्मा,खेमू साहू,चेतन वर्मा,संजय वर्मा,खेमू वर्मा,बड़कू वर्मा,टीकाराम वर्मा,प्रकाश वर्मा,लखेस्वर वर्मा,आशिष टोडर,मलय धुरंधर,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण शामिल हुए..

Tags:    

Similar News