केन्द्र सरकार के वादे नहीं हुए पूरे, महंगाई झेल रही जनता : डाढ़ा

बसपा प्रत्याशी व प्रभारी ने जेवर में लोगों की समस्या को सुना;

Update: 2018-10-18 13:01 GMT

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधानसभा में गांव ठसराना में वीरेंद्र डाढ़ा लोकसभा प्रभारी व प्रत्याशी बहुजन समाजपार्टी गौतमबुद्ध नगर का जोरदार स्वागत किया गया और ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से वीरेंद्र डाढ़ा को अवगत कराया तथा केन्द्र सरकार के झूठे वादों पर भी चर्चा की।

इस मौके पर बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र डाढ़ा ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, किसानों की फसल की कीमतों का चारगुना देने का बादा झूठा हुआ, बिजली का बिल छह गुना बढ़ा दिया गया।

गैस सिलेंडर के दाम एक हजार रुपए छूने को तैयार है तथा बेरोजगारी बढ़ रही है और उन्होंने कहा कि सड़कों में गड्ढे बने हुए है जिससे रोज दर्घटनाएं हो रही हैं। वर्तमान सांसद निधि का हिसाब मांगो और इस झूठ बोलने बाली सरकार को सत्ता से बाहर करना है।

वीरेंद्र डाढ़ा ने किसानों की दुर्दशा पर कहा कि किसानों की हितैषी बनने वाली पार्टी किसानों पर ही अत्याचार कर रही है पिछले दिनों दिल्ली में शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठी चार्ज कर भाजपा की केन्द्र सरकार ने अपना असली अमानवीय चेहरा सामने ला दिया।

ग्रामवासियों ने बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र डाढ़ा से आस्था व्यक्त की।

इस मौके पर हरबीर रामपुर, ठाकुर भंवर सिंह सोलंकी, ठाकुर प्रताप फौजी विधानसभा प्रभारी जेवर, चौधरी चरण सिंह, चिन्ता लडपुरा, ठाकुर राजकुमार, ठाकुर सचिन भाटी, ठाकुर देवपाल सिंह, ठाकुर देशराज, ठाकुर महीपाल प्रधान, ठाकुर नरेश, राहुल शर्मा, ठाकुर मोहित चौहान सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News