केमिस्टों की हड़ताल से जनता बेहाल

ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) के हड़ताल के आह्वान पर आज मध्यप्रदेश में अधिकतर दवा दुकानें बंद रहीं;

Update: 2017-05-31 17:40 GMT

भोपाल। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) के हड़ताल के आह्वान पर आज मध्यप्रदेश में अधिकतर दवा दुकानें बंद रहीं। कहीं-कहीं इसका ज्यादा असर देखने को मिला, हालांकि सरकारी अस्पतालों और नर्सिंग होम में दुकानें खुली रहने से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

सरकार की ई-पोर्टल व्यवस्था के खिलाफ एआईओसीडी ने हड़ताल का आह्वान किया था। एआईओसीडी के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैन के अनुसार हड़ताल पूरी तरह सफल रही। सरकार की गलत नीतियों के विरोध में यह हड़ताल की गई थी।

इस नीति का असर देश के आठ लाख केमिस्ट और उनके परिवार पर पड़ेगा। भोपाल में लगभग ढाई हजार दवा दुकानों में से अधिकतर आज बंद रहीं।
कुछ लोगों को दवाई के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा।

देवास में जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कोठारी के नेतृत्व में केमिस्टों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया।

सिवनी में केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल के नेतृत्व में केमिस्टों ने स्थानीय बारापत्थर के बाहुबली चौक में अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम सौंपा। उधर, मध्यप्रदेश प्रांतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंबर चौहान ने दावा किया कि हड़ताल का आह्वान पूरी तरह असफल रहा।

उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि प्रांतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन इस हड़ताल का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि इस हड़ताल का एक ही एजेंडा है कि मेडिकल दुकान पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता खत्म की जाए, जो कि गलत और जनविरोधी है।

Tags:    

Similar News