पीएसएल का फाइनल पाकिस्तानी धरती पर ही होगा :पीसीबी
इस्लामाबाद ! पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने देश भर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के बावजूद ट्वंटी-20 क्रिकेट लीग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल के अपनी धरती पर ही कराये जाने को सोमवा;
इस्लामाबाद ! पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने देश भर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के बावजूद ट्वंटी-20 क्रिकेट लीग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल के अपनी धरती पर ही कराये जाने को सोमवार को हरी झंडी दे दी।
पाकिस्तान में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों में 130 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है जिसे देखते हुए पांच मार्च को लाहौर में पीएसएल के फाइनल को कराये जाने को लेकर खतरे के बादल मंडराने लगे थे।
पीसीबी के कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी ने कहा,“ राष्ट्र ने विपत्ति के समय भी अपार धैर्य और साहस दिखाया है। यह एक शांति प्रिय राष्ट्र है और मुझे लगता है कि पीएसएल फाइनल के यहां आयोजन दुनिया को संदेश जायेगा कि हम अातंकवाद के आगे नहीं झुकेंगे। फाइनल का आयोजन यहीं होगा क्योंकि लोग चाहते हैं कि यह लाहौर में हो।”
विदेशी खिलाड़ियाें के इसमें खेलने के बारे में उन्होंने कहा,“ अभी तक यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि फाइनल में कितने विदेशी खिलाड़ी शिरकत करेंगे लेकिन हम तीन मार्च तक इंतजार करेंगे और उसके बाद ही अंतिम रूप से कुछ कहा जा सकेगा।”