इराक में प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास के अहाते में आग लगायी
इराक में शिया अर्द्धसैनिक बलों पर हुए अमेरिकी हमले के बदले में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को यहां अमेरिकी दूतावास के अहाते को आग के हवाले कर दिया।;
बगदाद। इराक में शिया अर्द्धसैनिक बलों पर हुए अमेरिकी हमले के बदले में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को यहां अमेरिकी दूतावास के अहाते को आग के हवाले कर दिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी दूतावास के भीतरी द्वार के पास एकत्र हुए और इसके अहाते में आग लगा दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद ग्रीन जोन के प्रवेश द्वार और दूतावास में ‘वार्निंग अलार्म’ बजा दिया गया और प्रदर्शन के बावजूद निकास द्वारों को बंद कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि उसने इराक और सीरिया में कतैब हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए हैं। पेंटागन के मुताबिक ये हमले इराक के किरकुक शहर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर शुक्रवार को किए गए हमले के जवाब में किए गए, जिसमें एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो गयी थी जबकि चार अन्य घायल हुए थे।