गुजरात में कांग्रेस के डोर-टू-डोर अभियान के तहत सचिन पायलट का विरोध

पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट का गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान आज उनके गृहराज्य राजस्थान के लोगाें के ही कथित विरोध का सामना करना पडा;

Update: 2017-11-16 15:29 GMT

सूरत। पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट का गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान आज उनके गृहराज्य राजस्थान के लोगाें के ही कथित विरोध का सामना करना पडा।

हालांकि पटेल ने विरोध करने वाले लोगों को भाजपा कार्यकर्ता करार दिया। कांग्रेस के डोर-टू-डोर अभियान के तहत यहां भाजपा के कब्जे वाले सूरत पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कैलाशनगर में पायलट जब विजय वल्लभ चौक के पास अन्य पार्टी नेताओं के साथ पैदल प्रयार कर रहे थे तभी राजस्थान युवा मंच के बैनर तले जुटे लोगों के समूह ने वापस जाओ वापस जाओ तथा मुर्दाबाद के नारे लगाये और अपनी काली टी शर्ट लहरा कर उनका विरोध जताया।

उन्होंने कुछ हस्तलिखित पर्चे भी  सचिन पायलट के ऊपर फेंक दिये जिनमें राजस्थान में कांग्रेस के शासन में कोई विकास नहीं होने की बात कही गयी थी। उनके गुजरात में वोट मांगने के अधिकार पर भी सवाल खडे किये गये थे। 

बाद में सचिन पायलट ने दावा किया के विरोध करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता थे जो हमे उत्तेजित करना चाहते पर हम सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News