बैंकों के विलय के विरोध में आज प्रदर्शन
केंद्र सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र के बैंकों का विलय करने की घोषणा के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आज मध्यप्रदेश की राजधानी भाेपाल में भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-31 12:11 GMT
भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र के बैंकों का विलय करने की घोषणा के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आज मध्यप्रदेश की राजधानी भाेपाल में भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
फाेरम के संयोजक वी के शर्मा ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने आज देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसी तारतम्य में फोरम की भोपाल इकाई द्वारा आज शाम स्थानीय ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स रीजनल ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।