गौरी की हत्या के खिलाफ चेन्नई में प्रदर्शन
कर्नाटक के बेंगलुरू में एक दिन पहले हुई वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की जघन्य हत्या के खिलाफ बुधवार को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 21:41 GMT
चेन्नई। कर्नाटक के बेंगलुरू में एक दिन पहले हुई वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की जघन्य हत्या के खिलाफ बुधवार को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया। गौरी मशहूर कन्नड़ अखबार 'गौरी लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं।
बड़ी संख्या में पहुंचे पत्रकारों ने नारे लगाते हुए उनके हत्यारों को पकड़ने की मांग की। हत्या के बारे में उन्होंने कहा, "यह अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटना है।"
मद्रास यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के महासचिव आर. मोहन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि वह इस हत्या की कड़ी निंदा करते हैं और हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें दंडित करने की मांग करते हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को पहले से रोका जा सके।