पीयूष गोयल की पदोन्नति,ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
ग्रामीण इलाकों के विद्युतीकरण, बिजली वितरण कंपनियों को रिण बोझ से मुक्त करने और कोल इंडिया के प्रदर्शन में सुधार लाने वाले पीयूष गोयल की पदोन्नति हुई और उन्होंन कैबिनेट मंत्री पद की आज शपथ ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-03 12:34 GMT
नयी दिल्ली । ग्रामीण इलाकों के विद्युतीकरण, बिजली वितरण कंपनियों को रिण बोझ से मुक्त करने और कोल इंडिया के प्रदर्शन में सुधार लाने वाले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल की पदोन्नति हुई और उन्होंने कैबिनेट मंत्री पद की आज शपथ ली।
एक सफल चार्टर्ड अकांउटेंट और इनवेस्टमेंट बैंकर रह चुके श्री गोयल को पदोन्नत करने की चर्चा 2016 में हुई मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान भी हुई थी।वह तब सुखिर्याें में आये थे जब उन्होंने गत आम चुनाव के दौरान प्रचार की जिम्मेदारी संभाली थी।