'समस्याएं व्यक्तिगत न होकर मुद्दों पर प्रस्तुत होनी चाहिए'

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति संघ के साथ  अनौपचारिक बैठक मंडल रेल प्रबंधक सभागार, रायपुर में आयोजित की गई;

Update: 2017-09-29 14:38 GMT

दल्लीराजहरा रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति संघ के साथ  अनौपचारिक बैठक मंडल रेल प्रबंधक सभागार, रायपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक  राहुल गौतम अपर मंडल रेल प्रबंधक  अरविंद्र कुमार मेश्राम, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती दर्शनीता बी. अहलूवालिया एवं अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे। संघ की ओर से जोनल अध्यक्ष एवं मंडल सचिव बी.सी.मल्लिक एवं मंडल अध्यक्ष श्री एम के बिश्वास , भोली चौधरी एवं अन्य शाखा पदाधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के द्वारा किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्याएं व्यक्तिगत न होकर मुद्दों पर प्रस्तुत होनी चाहिए, जिसका  निराकरण इस प्रकार के वार्ता तंत्र के माध्यम से हो और रेल प्रशासन का कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके ।

बैठक का आशय प्रशासन एवं रेल कर्मचारी संघ के मध्य औद्योगिक संबंध को व्यावहारिक बनाना है । उन्होंने यह भी कहा कि बैठक रेलवे बोर्ड के नियमानुसार यथा समय कर लेनी चाहिए।

बैठक में 23 विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकरात्मक निर्णय लिया गया।  समापन संबोधन में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि आपसी सहयोग से समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाना चाहिए । उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं संघ प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।

Full View

Tags:    

Similar News