पत्रकारों की समस्या का शीघ्र किया जाएगा निस्तारण
राजस्थान में पत्रकारों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा;
जयपुर। राजस्थान में पत्रकारों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पत्रकारों के विभिन्न दल के सदस्यों के साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अरिजित बनर्जी की अध्यक्षता में आज हुई वार्ता में कहा गया कि पत्रकारों की समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में नायला पत्रकार आवासीय योजना के संबंध में निर्णय लिये जाने के लिए राज्य स्तरीय पत्रकार आवास समस्या समाधान पत्रकार समिति की अगले एक सप्ताह में बैठक बुलाई जाएगी।
पत्रकारों की केशलेस मेडिकल बीमा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार वरिष्ठ पत्रकार पेंशन योजना के संबंध में अन्य राज्यों से नियमों की जानकारी लेकर उसका निराकरण किया जाएगा। पत्रकार अधिस्वीकरण को ऑनलाइन किये जाने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी।
बैठक में निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क, पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष एल एल शर्मा, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ महासचिव संजीव पंचौरी, राजस्थान पत्रकार संघ (जार) के महासचिव राधारमण शर्मा तथा अन्य पत्रकार संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।