जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

सप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में 22 अगस्त को अपर कलेक्टर ओंकार यदु ने जिले के दूर-दराज से आए ग्रामीणों, प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात कर उनके मांग एवं समस्याओं से अवगत हुए;

Update: 2017-08-23 15:30 GMT

महासमुंद।  सप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में 22 अगस्त को अपर कलेक्टर ओंकार यदु ने जिले के दूर-दराज से आए ग्रामीणों, प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात कर उनके मांग एवं समस्याओं से अवगत हुए।

जनदर्शन में महासमुंद विकासखंड के ग्राम अछोला निवासी हरिराम साहू अपने अधिग्रहित जमीन का मुआवजा राशि दिलाए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा समोदा व्यवपर्तन के लिए उनके जमीन को 7 वर्ष पूर्व अधिग्रहण किया गया था किंतु अभी तक उनका मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। 

ग्राम बेमचा के कमलेश साहू अपने घर में हुए आगजनी की क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग की, सरायपाली विकासखंड के ग्राम पिलवापाली के सरपंच एवं ग्रामीणों ने पिलवापाली में नए मतदान केन्द्र खोलने की मांग की, बसना विकासखंड के ग्राम जमड़ी के ग्रामीणों ने वार्ड क्रमांक 13 में नए हैंडपंप स्थापित करने संबंधी आवेदन सौंपा, पिथौरा विकासखंड के ग्राम ठाकुरदिया खुर्द के रामप्रसाद ने अधिक बिजली बिल आने की शिकायत की। 

इसी प्रकार ग्राम पोटिया के सरपंच एवं ग्रामीणों ने शासकीय गौठान के लिए आरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम टुहलू के दिव्यांग राजेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने, भदरसी के ग्रामीणों ने गांव में नाली निर्माण कराने, ग्राम सोरिद के रेवाराम ध्रुव ने तेंदूपत्ता तोड़ाई की राशि दिलाए जाने, ग्राम गढ़सिवनी के किसानों ने लिफ्ट एरिगेशन को सुधार करने संबंधी आवेदन सौंपा।

इस पर अपर कलेक्टर ओंकार यदु ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम शिवकुमार तिवारी, डिप्टी कलेक्टर पीसी एक्का सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।      
 

Tags:    

Similar News