प्रियंका का मध्यप्रदेश दौरा, शिवराज ने पूछे दिग्विजय को लेकर सवाल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश दौरे पर आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर कार्रवाई का कथित तौर पर विरोध कर रहे पार्टी नेता दिग्विजय सिंह के संबंध में सवाल किया है।;

Update: 2023-10-12 13:57 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश दौरे पर आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर कार्रवाई का कथित तौर पर विरोध कर रहे पार्टी नेता दिग्विजय सिंह के संबंध में सवाल किया है।

श्री चौहान ने अपने बयान में कहा कि आज श्रीमती वाड्रा मध्यप्रदेश आ रही हैं, तो वे जवाब दें, उनकी पार्टी के नेता श्री सिंह पीएफआई पर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। पीएफआई पर कार्रवाई होती है, तो दिग्विजय सिंह उसका विरोध करते हैं। क्या यही कांग्रेस का भी रुख है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएफआई टेरर फंडिंग करती है। आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है, वह देश के दुश्मन है। आतंकवादियों को महिमा मंडित करना, सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करना, पीएफआई पर कार्रवाई का विरोध करने वाले बयान से क्या आप भी सहमत हैं।

उन्होंने श्रीमती वाड्रा से कहा कि मध्यप्रदेश में उन्हें जवाब देना पड़ेगा कि क्या वे दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत हैं।क्या कांग्रेस भी पीएफआई पर कार्रवाई का विरोध कर रही है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कल उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए सुनाई दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एनआईए के द्वारा की गई कार्रवाई के 97 फीसदी मामले झूठ पाए गए। कल ही एनआईए ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत देश के कई हिस्सों में पीएफआई से जुड़े मामलों को लेकर कार्रवाई की थी।

Tags:    

Similar News