प्रियंका का भारत बचाओ रैली में मोदी सरकार पर बड़ा हमला
अर्थव्यवस्था पाताल में जा रही है, फैक्ट्रियां बंद हो रही है, और मोदी के इस्तहरों पर लिखा है मोदी है तो मुमकिन है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-12-14 13:04 GMT
नयी दिल्ली। प्रियंका गाँधी वॉड्रा ने "भारत बचाओ रैली" में मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा अर्थव्यवस्था पाताल में जा रही है, फैक्ट्रियां बंद हो रही है, और मोदी के इस्तहरों पर लिखा है मोदी है तो मुमकिन है। ऐसे कानून बन रहे हैं जिससे संबिधान नष्ट हो रहा है, हमें संबिधान बचाना है।
उन्होंने कहा कि जो आज भारत बचाने के लिए आगे नहीं आएगा वह कायर कहलाएगा। वॉड्रा ने उन्नाव केस का जिक्र करते हुए महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया और कहा कि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की एक छोटी सी बच्ची से बात की तो उन्हें अपने पिता की याद आ गई।