प्रियंका का लेकर जाने वाली स्कूटी के मालिक का चालान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को जिस स्कूटी की बिना हेलमेट पहने सवारी की थी, अब उसके मालिक का 6,300 रुपये का चालन कटा है

Update: 2019-12-30 00:15 GMT

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को जिस स्कूटी की बिना हेलमेट पहने सवारी की थी, अब उसके मालिक का 6,300 रुपये का चालन कटा है। प्रियंका जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता एस. आर. दारापुरी के घर उनके परिजनों से मिलने जा रही थीं। पुलिस ने शनिवार शाम उन्हें रोका तो वह एक कांग्रेस कार्यकर्ता की स्कूटी पर बैठकर कुछ दूर तक गईं।

यूपी32 एचबी 8270 पंजीकरण संख्या वाली स्कूटी के मालिक को चालन भेजा गया है। यात्रा के दौरान वाहन चालक और प्रियंका दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना हुआ था।

स्कूटी कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर की है।

Full View

Tags:    

Similar News