गन्ना किसानों के साथ हो रहे बर्ताव पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के चीनी मिलों पर बकाये को लेकर उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की आलोचना की और कहा कि किसानों को 14 दिन में भुगतान का वादा जुमला साबित हुआ;

Update: 2021-02-17 14:59 GMT

लखनऊ।  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के चीनी मिलों पर बकाये को लेकर उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की आलोचना की और कहा कि किसानों को 14 दिन में भुगतान का वादा जुमला साबित हुआ है ।

प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गन्ना किसानों को 14 दिन में बकाये के भुगतान का वायदा किया था लेकिन चीनी मिलों पर अभी भी हजारों करोड़ रूपया बकाया है । सरकार का यह वादा भी जुमला साबित हुआ है ।

लखीमपुर खीरी के किसान आलोक मिश्रा का 6 लाख रु का गन्ना भुगतान बकाया है। उनको खेती, इलाज आदि के लिए 3 लाख का लोन लेना पड़ा।

10,000 करोड़ का भुगतान फंसा होने के चलते यूपी के लाखों किसानों का यही हाल है। 14 दिन में भुगतान एवं आय दुगनी का वादा जुमला निकला।https://t.co/Tuv3dMFUa5

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 17, 2021

उन्होंने ट्वीट में लखीमपुर खीरी के किसान आलोक मिश्रा का जिक्र किया और कहा कि उनका चीनी मिल पर 6 लाख रूपया बकाया है जो अबतक नहीं मिला । उन्हें बीमारी के इलाज के लिये तीन लाख का कर्ज लेना पड़ा । ऐसी ही हालत राज्य के अन्य किसानों की भी है ।

Tags:    

Similar News